E-Paperhttps://metropressclub.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

*#Metronewz:04/08/2025:सोमवार कीं बड़ी खबरें* #BREAKING-Stunning win for India; Level 2-2 series-Shibu Soren, JMM founder and former Jharkhand CM, dies at 81 after prolonged illness-संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया-गोंडा में नहर में समाई बोलेरो,

11 की मौत-दो नन ज़मानत पर बाहर-सावन का आखिरी सोमवार-IDF ने हमास के 130 ठिकानों पर किए हमले-सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा-यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस तेल डिपो में लगी भीषण आग, रूस ने भी दागे 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें*

*India vs England: 5th Test Match Day 5: Mohammed Siraj has taken a five-wicket haul, including three wickets in the final day, to clinch a stunning win for India.Level 2-2 series*

*संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया है। जहां सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि आज संसद में क्या होता है – गतिरोध खत्म होता है या टकराव और गहराता है।*


*अगर विपक्ष का विरोध जारी रहता है तो सरकार हंगामे के बीच ही विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी।*

*Gonda Accident: गोंडा में नहर में समाई बोलेरो, 11 की मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता का एलान

*ग़ाज़ा में भूखमरी के बीच हमास ने फ़िलिस्तीनी देश की स्थापना के बिना हथियार डालने से इनकार किया

*Shibu Soren, JMM founder and former Jharkhand CM, dies at 81 after prolonged illness
Shibu Soren was admitted to the Sir Ganga Ram Hospital in the national capital and was in life support following an illness*

*केरल: छत्तीसगढ़ में गिरफ़्तार दो नन ज़मानत पर बाहर आईं, राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़

*विज बोले- कांग्रेस के DNA में तानाशाही भरी: आतंकवाद की नींव उसी ने रखी, लोकतंत्र बचाने के लिए BJP जान लगा देगी

*पूर्व CJI बोले- अब UCC लागू होना चाहिए: सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लिया जाए; संविधान ने देश को स्थिरता देने का काम किया

*सावन का आखिरी सोमवार- मंदसौर में निकलेगी पशुपतिनाथ की सवारी: शिवालयों में जल चढ़ाएंगे कांवड़िए; महाकालेश्वर-काशी विश्वनाथ में 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान

*कश्मीर के अखल में सर्च ऑपरेशन का तीसरा दिन: दो आतंकी ढेर, 2 की सर्चिंग जारी; तलाशी अभियान के दौरान 3 जवान घायल

*चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस: कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं; इसे सरेंडर करें

*देश को आपकी जरूरत है;शशि थरूर ने कोहली से की रिटायरमेंट वापस लेने की अपील

*Odisha: दिल्ली से ओडिशा लाया गया 15 वर्षीय लड़की का शव, अज्ञात बदमाशों ने 19 जुलाई को किया था आग के हवाले

*Gaza War: IDF ने हमास के 130 ठिकानों पर किए हमले, गाजा में स्थापित हो सकता है अंतरराष्ट्रीय प्रशासन

*Ghazipur: माफिया मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, मां आफ्शा के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

*भारत बन रहा है ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार

*अधिक लगेज पर बवाल :श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य अफसर का तांडव, स्पाइसजेट के 4 कर्मी घायल

*चीन को चुनौती : भारतीय नौसैनिक जहाज मनीला बंदरगाह पहुंचे, दक्षिण चीन सागर में भारत-फिलीपिंस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आज से

*चीन के मुकाबले क्षेत्र में बेहतर रणनीतिक स्थिति में पहुंचा भारत, सीमा सड़क संगठन ने बना दी डोकलाम तक सड़क

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

*Video:यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस तेल डिपो में लगी भीषण आग, रूस ने भी दागे 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें

*ओवल टेस्ट में अब 5वें दिन होगा फैसला, भारत जीत से चार विकेट दूर, इंग्लैंड को चाहिए 35 रन

*#you_too_can_top*

*1_ पहले पीएम मोदी और फिर अमित शाह ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, मॉनसून सत्र में कोई बड़ी तैयारी?*

*#you_too_can_top*

*2_ संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया है। जहां सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि आज संसद में क्या होता है – गतिरोध खत्म होता है या टकराव और गहराता है।*

*3_ 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक संसद की कार्यवाही लगभग ठप रही है। केवल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर ही दोनों सदनों में दो दिन तक चर्चा हो सकी। सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, अगर विपक्ष का विरोध जारी रहता है तो सरकार हंगामे के बीच ही विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी।*

*4_ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई खनन नीति से उद्योग जगत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यवसाय करने में आसानी मिलेगी। इस नीति के तहत सभी जरूरी अनुमोदन तीन महीने के भीतर दिए जाएंगे और चौथे महीने से खनन कार्य शुरू हो सकेगा।*

*5_ गडकरी ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह प्रस्तावित नीति हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चर्चा के लिए आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद गडकरी ने कुछ सुझाव दिए, जिस पर पीएम ने कैबिनेट सचिव को गडकरी के साथ बैठकर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया।*

*6_ सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, इनमें पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल; 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी।*

*7_ कांग्रेस नेता बोले- चुनाव आयोग को लेकर जनता में संदेह, सरकार संसद में चर्चा से भाग रही; क्या ये चुनावों में गड़बड़ी को छिपाने की कोशिश।*

*8_ सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा; बेहोश हुए स्टॉफ को लातों से मारता रहा, घटना 26 जुलाई श्रीनगर एयरपोर्ट की है, विडियो अब सामने आया है।*

*9_ सेना ने संज्ञान में लिया मामला,अब भारतीय सेना ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है। सेना ने बयान जारी कर बताया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच में पूरा सहयोग करने की बात की है।सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले अधिक वजन वाले बैग के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया।”*

*10_ पूर्व CJI बोले-अब UCC लागू होना चाहिए, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लिया जाए; संविधान ने देश को स्थिरता देने का काम किया।*

*11_ ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत के बाद अब पटरी पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। गुजरात के भावनगर में रविवार को एक कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में शुरू होगी। हालांकि, यह किस रूट पर चलेगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।*

*12_ पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 मुठभेड़ें, सेना ने 21 आतंकवादियों को मार गिराया।*

*13_ चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं; इसे हैंडओवर करें।*

*14_ असम के मुख्यमंत्री बोले- राहुल गांधी देशद्रोही, बताया PAK और बांग्लादेशी मुसलमानों का समर्थक।*

*15_ प्रयागराज में बारिश ने मचाई तबाही, घरों से लेकर मंदिर सब जलमग्न, सड़कों पर घुटनों तक पानी।*

*16_ टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी तेल इंपोर्ट दोगुना, भारत ने अप्रैल-जून में ₹30 हजार करोड़ का तेल खरीदा; फिर भी ट्रम्प धमका रहे।*

*17_ओवल टेस्ट-खराब लाइट से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म, इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को 4 विकेट चाहिए; रूट-ब्रूक आउट हो चुके।*

*#you_too_can_top*

*1_ कश्मीर के अखल में सर्च ऑपरेशन का तीसरा दिन, दो आतंकी ढेर, 2 की सर्चिंग जारी; तलाशी अभियान के दौरान 2 जवान घायल।*

*#you_too_can_top*

*2_ भारत तेजी से बढ़ती इकोनॉमी,भारत से झगड़ा मोल लेकर US ने कर दी भारी भूल, कनाडा के दिग्गज बिजनेसमैन ने ट्रंप को चेताया।*

*3_ ट्रम्प ने 194 दिनों में अपने ही 34 फैसले पलटे, टैरिफ पर ऐलान कर 28 बार पीछे हटे; फैसले लेते, पर टिकते नहीं।*

*4_ केंद्र सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी निर्यात पर निर्भर देश के कपड़ा उद्योग ने भी टैरिफ के प्रभाव का आकलन करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर कपड़ा मंत्रालय ने भी कमर कस ली है। टैरिफ के बारे में जल्द ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।*

*5_ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत से किए जाने वाले आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश सात अगस्त से प्रभावी होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई को कपड़ा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अमेरिकी टैरिफ के संभावित प्रभाव को कम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सरकार और उद्योग का लक्ष्य 2030 तक 100 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात करना है।*

*6_ अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 40 शवों की पहचान पर संदेह, ब्रिटिश परिवार DNA की पुष्टि के इंतजार में; दावा- भारत से भेजे गए 2 शव गलत।*

*7_ तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर तो क्या उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं?’, भाजपा ने उठाए गंभीर सवाल।*

*8_ गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, गाड़ी में छटपटाते रहे, बाहर नहीं निकल पाए।*

*9_ महाराष्ट्र के एनसीपी-एसपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि एनसीपी एसपी के नेता तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। एनसीपी एसपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि सनातन धर्म ने भारत को बदनाम कर दिया है।*

*10_ नहीं रहे दो रुपए वाले डॉक्टर, मरीजों का लगा रहता था तांता,80 वर्षीय गोपाल सुबह चार बजे से उनकी क्लीनिक शुरू हो जाती और शाम 4 बजे तक चलती रहती, सेवा भाव ऐसा था कि दो रुपए फीस के बाद भी जिन मरीजों के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हो उन्हें दवा दे देते।*

*11_ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जनता डॉक्टर के नाम से मशहूर चिकित्सक रायरु गोपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आधी सदी से वह अपनी परार्मश सेवा के लिए केवल दो रुपए ही लेते रहे, लोगों की सेवा करने की उनकी इच्छा गरीब मरीजों के लिए एक बड़ी राहत थी।*

*12_ वाराणसी-प्रयागराज के 1 लाख घरों में गंगा का पानी भरा, UP के 12 जिलों में बाढ़, MP में 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट।*

*13_ शेयर बाजार में हर हफ्ते नए-नए IPO आते रहते हैं। अगले हफ्ते में भी 11 IPO आने वाले हैं। ये सभी आईपीओ आगामी सोमवार से शुक्रवार तक अलग-अलग तारीखों पर खुलेंगे। इन 11 नए IPO में से 3 मेनबोर्ड यानी बड़े साइज के आईपीओ होंगे, जबकि बाकी 8 एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे।*

*14_ पहलगाम हमला, मणिशंकर बोले-हम छाती पीटकर कह रहे पाकिस्तान जिम्मेदार, दुनिया मानने को तैयार नहीं; UN और अमेरिका भी हमारी बात पर यकीन नहीं कर रहे।*

*15_ शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा EC, राहुल गांधी के बाद चिदंबरम ने भी चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!